
Wayanad Landslide: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ गरुवार को वायनाड पहुंचे. जहां पर उन्होंने लैंडस्लाइड प्रभावित क्षेत्र चूरलमाला का दौरा किया. सूत्रों के मुताबिक, घटनास्थल पर पहुंचने के बाद राहुल गांधी बहन प्रियंका के साथ मेप्पाडी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हो गए और मेप्पाडी पहुंचकर सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राहत शिविर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने भूस्खलन पीड़ितों से मुलाकात की.
अब तक 173 लोगों की हो चुकी है मौत
बता दें कि बीते 30 जुलाई को केरल के वायनाड जिले में हुए लैंडस्लाइड के कारण अब तक 170 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जबकि 219 लोग घायल हो गए हैं। वहीं भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में सेना का राहत व बचाव कार्य जारी है.
पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
वहीं पीएम मोदी ने हुए भूस्खलन में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे.
इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “वायनाड के कुछ हिस्सों में भूस्खलन से व्यथित। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और जो घायल हुए हैं उनके लिए प्रार्थना करता हूं। सभी प्रभावित लोगों की सहायता के लिए बचाव अभियान फिलहाल चल रहा है। केरल के सीएम पिनाराई विजयन से बात की और वहां की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।”
ये भी पढ़ें- Wayanad Landslide: भूस्खलन में 143 पहुंचा मौत का आंकड़ा, आज वायनाड दौरे पर जा सकते हैं राहुल गांधी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप