Wayanad Landslide: भूस्खलन में 143 पहुंचा मौत का आंकड़ा, आज वायनाड दौरे पर जा सकते हैं राहुल गांधी
Wayanad Landslide: केरल के वायनाड जिले में बीते दिन मंगलवार को मेप्पाडी के पास अलग-अलग पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई है। वायनाड में आए इस प्राकृतिक आपदा की वजह से अबतक 143 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 128 घायल है. वहीं एनडीआरफ की टीम राहत व बचाव में जुटे हैं.
शोक के मद्देनजर विधानसभा में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका
केरल: वायनाड भूस्खलन में 143 लोगों की मौत के बाद राज्य में दो दिवसीय शोक के मद्देनजर केरल विधानसभा में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका हुआ है।
आज राहुल कर सकते हैं वायनाड का दौरा
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और राहुल गांधी आज वायनाड का दौरा करने जा सकते हैं. वे बीते दिन मंगलवार को ही वायनाड जाने वाले थे, लेकिन खराब मौसम और लगातार बारिश के कारण दौरा पाएं. प्रियंका गांधी ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, ‘वायनाड में मेरे भाइयों और बहनों, भले ही हम कल वायनाड नहीं आ सके, लेकिन इस दुखद घड़ी में हमारा दिल आपके साथ है और हम आप सभी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।’ हालांकि, राहुल ने इस बात की जानकारी दी है कि वह आज वायनाड का दौरा कर सकते हैं।
पीएम मोदी ने मुआवजे का किया ऐलान
वहीं पीएम मोदी ने हुए भूस्खलन में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे.
इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “वायनाड के कुछ हिस्सों में भूस्खलन से व्यथित। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और जो घायल हुए हैं उनके लिए प्रार्थना करता हूं। सभी प्रभावित लोगों की सहायता के लिए बचाव अभियान फिलहाल चल रहा है। केरल के सीएम पिनाराई विजयन से बात की और वहां की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।”
ये भी पढ़ें- Wayanad Landslide: केरल में दो दिन तक रहेगा आधिकारिक शोक, लैंडस्लाइड के बाद प्रदेश सरकार ने लिया फैसला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप