सपा नेताओं को बताया आसुरी-दुष्ट शक्तियां, भाजपा में जाने पर ये बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम…

Acharya Pramod Krishnam
Acharya Pramod Krishnam: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सपा नेताओं को आसुरी और दुष्ट शक्तियां बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा में जाना कोई गुनाह नहीं है। फिलहाल में बीजेपी में गया नहीं हूं। इस दौरान उन्होंने 19 फरवरी को संभल के ऐंचोड़ा कंबोह में होने वाले कल्कि धाम मंदिर के शिलान्यास को लेकर भी पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मंदिर का शिलान्यास करेंगे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी इस अवसर के लिए निमंत्रण देने की बात कही। वहीं उन्होंने शिवपाल और जयंत के बारे में भी अपनी बात रखी।
‘पीएम मोदी करेंगे कल्कि धाम का शिलान्यास’
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि आगामी 19 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐंचौड़ा कंबोह में कल्कि धाम का शिलान्यास करेंगे वहीं उन्होंने राम मंदिर जाने से इनकार पर सपा नेताओं की तुलना राक्षसों से की। भाजपा में शामिल होने पर कहा कि भाजपा में जाना कोई गुनाह और पाप नहीं है। अभी वह भाजपा में गए नहीं है।
‘धार्मिक तौर पर स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा 19 फरवरी का दिन’
संभल के ऐंचौड़ा कंबोह में बुधवार को कांग्रेस नेता एवं कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि 19 फरवरी की सुबह 9 बजे कल्कि धाम का शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से होगा। 19 फरवरी का दिन धार्मिक तौर पर स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा।
‘सीएम योगी ने भी स्वीकार किया निमंत्रण’
उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले हैं उन्होंने कल्कि धाम के निमंत्रण को स्वीकार किया है। दावा किया कि 19 फरवरी को देश दुनिया के तमाम साधु, संत सहित लाखों लोग पहुंच यहां रहे हैं।
सपा नेताओं को बताया रावण का वंशज
समाजवादी पार्टी नेताओं के राम मंदिर जाने के इनकार पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने समाजवादी पार्टी के नेताओं की तुलना राक्षस से की। उन्होंने कहा कि यह सभी आसुरी और दुष्ट शक्तियां हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेताओं को रावण का वंशज बताया हैं। उन्होंने कहा कि भगवान के काम का जो विरोध करते हैं वह सभी असुर प्रवृत्ति के हैं।
शिवपाल का सम्मान, जयंत से प्यार
वहीं जयंत चौधरी और शिवपाल यादव को लेकर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह शिवपाल यादव का बहुत सम्मान करते हैं। जयंत चौधरी को बहुत प्यार करते हैं। यूपी में भारत जोड़ो यात्रा में अखिलेश यादव के शामिल होने के सवाल पर व्यंग कसते हुए कहा कि खुशी की बात है कि यहां संगम हो रहा है। 2017 में भी इनके बीच संगम हुआ था। सभी को पता है उसके बाद क्या हुआ था।
‘सपा सरकार ने लगाई थी कल्कि धाम निर्माण पर रोक’
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के इतने पाप हैं कि उनके पापों की गठरी कांग्रेस के ऊपर आ जाती है। रामलला के भक्तों पर गोलियां चलाना और कल्कि धाम निर्माण में रोक लगाना यह सभी समाजवादी पार्टी की सरकार में ही हुआ है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में उन्होंने कहा था कि कांग्रेस बीजेपी से मिली हुई है अब वह कांग्रेस से मिलकर क्या कहेंगे। अखिलेश यादव को निमंत्रण देने के सवाल पर कहा कि निमंत्रण सभी को दिया जा रहा है आना या नहीं आना यह उनका काम है।
रिपोर्टः अरुण कुमार, संवाददाता, संभल, उत्तरप्रदेश
यह भी पढ़ें: Bihar: प्रधानमंत्री जी से हो गई बात, नहीं जाएंगे इधर-उधर, रहेंगे साथ- सीएम नीतीश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”