Uttar Pradeshबड़ी ख़बरराज्य

पांच राज्यों की छह विधानसभा व मैनपुरी लोकसभा की सीटों पर वोटिंग शुरू, जानें कहां कितनी टक्कर

आज देश में चुनावी माहौल बना हुआ है। जहां एक तरफ गुजरात में वोटिंग शुरू हो चुकी है तो दूसरी तरफ 5 राज्यों की 1 लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं। इनमें सबसे प्रमुख हैं उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट, जो मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हो गई है। फिलहाल इस सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। इसी तरह यूपी की आजमगढ़ और खतौली सीट पर भी वोटिंग स्टार्ट हो गया है। दोनों सीटों पर सपा और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है।

हालांकि अन्य विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें शामिल हैं- ओडिशा में पदमपुर, राजस्थान में सरदारशहर, बिहार में कुरहानी, छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर। इन सभी सीटों पर शाम 5 बजे तक मतदान होगा। हालांकि इन सभी सीटों पर नतीजा 8 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। उसी दिन गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनावों के लिए भी मतगणना जारी है।

पीएम मोदी ने मतदान से पहले वोट डालने की अपील की

पीएम मोदी ने लोगों से लोकसभा- विधानसभा उपचुनाव व गुजरात चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदान की अपील की। उन्होंने लिखा, भारत के अलग-अलग हिस्सों में आज उपचुनाव भी हो रहे हैं। मैं उन सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं वे बड़ी संख्या में मतदान करें।

Related Articles

Back to top button