Virat Kohli Anushka Sharma बांके बिहारी के दर्शन के लिए पहुंचे वृंदावन, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटोज़

Share

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे है । विराट इन दिनों क्रिकेट से दूर अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिता रहे हैं ।

हाल ही में विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन पहुंचे । वृंदावन से कोहली और अनुष्का के कुछ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है । अपनी छुट्टियों पर इस बार कोहली सिर्फ धार्मिक यात्रा पर हैं । वृंदावन से पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपनी इस यात्रा के दौरान बाबा नीम करौरी के आश्रम भी पहुंचे थे ।

इस बारे में विराट के मैनेजर ने कहा कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इस समय धार्मिक यात्रा पर हैं । कोहली-अनुष्का को बुधवार दोपहर में वृंदावन पहुंचना था, लेकिन दोनों तय समय से करीब तीन घंटे पहले ही यहां पहुंच गए । विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने बाबा नीम करौरी आश्रम में दर्शन किए । साथ उन्होंने समाधि स्थल पर पहुंचकर ध्यान भी लगाया. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा करीब 1 घंटे तक आश्रम में रहे ।

बता दें कि भारतीय टीम के स्टार प्लेयर विराट कोहली ने कुछ समय के लिए क्रिकेट से आराम लिया है । कोहली हाल ही में बांग्लादेश दौरे से लौटे हैं ।