Delhi NCRHaryanaक्राइमबड़ी ख़बर

दिल्ली तक ना आ जाए हिंसा, पुलिस ने बढ़ाई पेट्रोलिंग, सोशल मीडिया पर पैनी नजर

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। इस हिंसा में करीब 5 लोगों की मौत हो गई है। और अब हालात को वापस पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है। इस बीच बॉर्डर से सटे इलाकों में फैली हिंसा की आंच राजधानी दिल्ली तक पहुंच रही है। बता दें कि नूंह-गुरुग्राम के हालात को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राजधानी में अलर्ट बढ़ा दिया है।

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में पैट्रोलिंग की है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आसपास के इलाकों और देश में जो घटनाएं हो रही हैं, पुलिस उसपर नज़र बनाए हुए है और उनका दिल्ली पर होने वाले असर को लेकर अलर्ट है।

बता दें कि दिल्ली पुलिस का कहना है कि वह किसी भी तरह के हालात का सामना करने के लिए तैयार है। अभी शांति कमेटियों के साथ बैठकें हो रही हैं, हम सभी से शांति बरतने की अपील कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी नज़र रखी जा रही है। संवेदशनशील इलाकों में ड्रोन से नज़र रखी जा रही है।

सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि हरियाणा से सटे उत्तर प्रदेश के इलाकों और संवेदशनशील जिलों में भी पुलिस अलर्ट पर है। यूपी के मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, हापुड़, अलीगढ़, शामली और गौतमबुद्ध नगर में अलर्ट जारी किया गया है।

गुरुग्राम में सख्ती बरती जा रही है और किसी को भी खुला पेट्रोल ना देने का आदेश जारी किया गया है। बता दें कि हिंसा के दौरान कई हिस्सों से आगजनी की खबरें आई हैं, ऐसे में प्रशासन हर तरह से सख्ती बरत रहा है।

ये भी पढ़ें: मणिपुर हिंसा को लेकर लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

Related Articles

Back to top button