यूपी में 58 हजार पदों पर निकली वैकेंसी, जानिए कैसे करें आवेदन

UP Gram Panchayat Sahayak Jobs: यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जहां सभी पार्टियों की ओर से तैयारियां की जा रही है तो वहीं योगी सरकार ने युवाओं को लुभाने का एक नया तरकीब निकाली है। जिसके तहत योगी सरकार बंपर भर्ती करने जा रही है और प्रदेश के युवाओं को आगे बढ़ने का बेहतरीन मौका भी देने जा रही है।
बता दें कि प्रदेश की सभी 58,189 ग्राम पंचायतों में बंपर वैकेंसी निकाली गई हैं। जिसके तहत प्रदेश में जितनी पंचायतें हैं उनमें उतने ही पंचायत सहायक या डाटा एंट्री ऑपरेटर की सीधी भर्ती की जाएगी।
इन पदों पर 2 अगस्त से नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और इसे 40 दिनों में पूरा करने की सरकार की तरफ से कोशिश की जाएगी।
जानिए भर्ती से जुड़ी इन अहम शर्तों के बारे में
इसके लिए 10वीं और 12वीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी
इस पूरे कार्यकाल की समयसीमा 1 साल की होगी
आवेदन कर्ता की अधिकतम आयु 40 साल तक हो सकती है
आवेदक का उसी ग्राम पंचायत से निवासी होना जरूरी है जहां से वह अप्लाई कर रहा है
इस पूरी भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण का वही नियम लागू होगा जो पंचायत चुनाव में उस ग्राम पंचायत के लिए लागू था।
जानिए भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी इन अहम बातों को
इन पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना 30 जुलाई से 1 अगस्त के बीच जारी होगी
आवेदन फार्म जमा करने की समयसीमा 2 अगस्त से 17 अगस्त तक रहेगी
जमा आवेदन फार्म ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराने का काम 18 अगस्त से 23 अगस्त के बीच किया जाएगा
वहीं मेरिट लिस्ट तैयार करने का काम 24 अगस्त से 31 अगस्त तक किया जाएगा
डीएम की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जाएगा
समिति 1 सितंबर से 7 सितंबर के बीच भर्ती प्रक्रिया का परीक्षण करेगी
ग्राम पंचायत की ओर से नियुक्ति पत्र 8 सितंबर से 10 सितंबर के बीच जारी कर दिया जाएगा
पंचायत सहायकों को 6 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा
तो फिर आप भी जल्द करें आवेदन। इससे जुड़ी तमाम जानकारी आप इसके वेबसाइट पर विजिट कर ले सकते है।