Uttarakhand : विधानसभा सत्र के लिए नोटिफिकेशन जारी, 21 अगस्त से सत्र की शुरुआत

Share

Uttarakhand : विधानसभा मानसून सत्र 21 अगस्त से शुरू होगा। इसके लिए आज नोटिफिकेशन जारी हो गया है। संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद्र ने विधानसभा सत्र की जानकारी दी। नोटिफिकेशन के मुताबिक, सत्र 21 अगस्त से शुरु होगा और 23 अगस्त तक चलेगा। उत्तराखंड प्रशासन ने मानसून सत्र के लिए तैयारियां कर ली हैं। उत्तराखंड का मानसून सत्र गैरसैंण में होगा।

आपको बता दें कि राज्य के संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने 21, 22 व 23 अगस्त 2024 को विधानसभा सत्र गैरसैंण के भराड़ीसैण में आयोजित करने का फैसला लिया है। कैबिनेट की बैठक में समय और स्थान के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी को अधिकृत किया गया था। ऋतु भूषण खंडूरी ने कहा कि विपक्ष का यह आरोप उचित नहीं है कि सरकार विपक्ष के सवालों से बचना चाहती है, इसीलिए सत्र को मात्र तीन दिन का रखा गया है. उन्होंने कहा कि सत्र करदाता के पैसे से चलता है और यदि बिजनेस होता है तो सत्र की अवधि बढ़ाई जाती है, लेकिन यदि बिजनेस नहीं होता है तो सत्र की अवधि बढ़ाना जनता के साथ खिलवाड़ होगा।

PM Modi Wayanad Visit: PM मोदी 10 अगस्त को जाएंगे वायनाड, पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप