Uttarakhand

Uttarakhand: आचार्य प्रमोद कृष्णन का बयान, सनातन का विरोध करने वाली पार्टियों को INDIA गठबंधन से करे बाहर

DMK और समाजवादी पार्टी  के नेताओं के द्वारा सनातन धर्म के खिलाफ लगातार आलोचना की जा रही है, इस परिस्थिति में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद कृष्णन ने उन नेताओं को जवाब देते हुए कहा है कि ऐसे नेताओं को रावण की संतान माना जा सकता है। उन्होंने इंडिया गठबंधन के सबसे ऊपरी नेताओं से मांग की है कि वे सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वाले नेताओं की पार्टियों को गठबंधन से बाहर करें।

आपको बता दें प्रमोद कृष्णन ने कहा कि दक्षिण भारत के नेता जो सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते हैं, वे रावण के वंशज हो सकते हैं, और उन्होंने यह भी कहा कि जो सनातन के खिलाफ हैं, वे भारत के खिलाफ हैं क्योंकि बिना सनातन के भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है।

बता दें उन्होंने इंडिया गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं से मांग की है कि वे उन नेताओं और राजनीतिक दलों को बाहर करें जो सनातन के विरोध में हैं। स्वामी प्रमोद कृष्णन ने इसके साथ ही भारत साधु समाज के संतों से भी मांग की है कि उन्हें सनातन के खिलाफ बोलने वाले नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की मांग करें, और ऐसे राजनीतिक दलों को बैन करने की मांग की है जो इन नेताओं को संरक्षण देते हैं।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: House tax न देने वाले 600 लोगों को नोटिस, टैक्स न देने वालों की सूची में, होटल निजी संस्थान और व्यावसायिक भवन शामिल

Related Articles

Back to top button