Uttarakhand: सरकार में दायित्वों के 88 पद खाली, विभागों ने उपलब्ध कराई जानकारी

Share

होली से पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को दायित्व की सौगात मिल सकती है। उत्तराखंड सरकार के बोर्डों, निगमों और समितियों में  88 खाली पदों का ब्योरा मिला है। सरकार जल्दी ही इन पदों पर दायित्वधारियों के नामों का ऐलान कर सकती है।

उत्तराखंड शासन के मंत्रिपरिषद अनुभाग ने सभी विभागों से उनके अधीन बोर्डों, निगमों, आयोगों और समितियों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य और सलाहकार के पदों की स्थिति का ब्योरा मांगा था। विभागों से ये जानकारी मांगी गई कि उनके अधीन संस्थाओं में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य और सलाहकार के कितने पद खाली हैं। विभागों से मिले ब्योरे के अनुसार, प्रदेश सरकार की विभिन्न संस्थाओं में मंत्री स्तर के 24 अध्यक्ष पद खाली हैं।

कुछ अन्य विभागों से सूचना मिलने के बाद ये संख्या और बढ़ सकती है। इसी तरह 64 ऐसे पद खाली हैं, जिन पर सरकार उपाध्यक्ष मनोनीत कर सकती है। इनके अलावा बड़ी संख्या में सदस्यों के पद भी खाली हैं। खाली पदों का ब्योरा मिलने  के बाद उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही सरकार इन पदों पर दायित्वधारियों के नामों का ऐलान कर सकती है। दायित्वों को लेकर सरकार के साथ ही बीजेपी प्रदेश नेतृत्व भी होमवर्क में जुटा हुआ है।

बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति में दायित्वों को लेकर मंथन के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के बीच इस मुद्दे पर बैठक हो चुकी है। दायित्वों के खाली पदों की जानकारी मिलने के बाद जल्दी ही एक और बैठक होने की संभावना है। माना जा रहा है कि बैठक में दायित्वधारियों के नाम तय कर दिए जाएंगे। और होली से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं को सीएम धामी दायित्व का तोहफा देंगे।

ये भी पढ़ें;Uttarakhand: सीएम धामी ने विभागों में खाली पदों को जल्द भरे जाने के दिए निर्देश