
अलीगढ़ बन्नादेवी क्षेत्र निवासी महिला की शादी दस वर्ष पूर्व हुई थी शादी के बाद से ही महिला अपने पिता के घर पर रह रही है जिस पर दो बच्चियां मौजूद है गुरुवार की सुबह महिला ने युवक के खिलाफ घर में घुसकर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर शोर मचा दिया शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची युवक को पकड़कर थाने ले आई।
थाने में युवक से पूछताछ की जा रही है युवक की मां ने बताया कि मेरे बेटे पर दस दिन पूर्व एक,हजार,रूपये चोरी का आरोप लगाया था और यह महिला किसी व्यक्ति के साथ रहती है आए दिन कुछ न कुछ घटना है करती रहती है यह मामला पहला नहीं है पहले इसने अपनी जान गवाने के लिए सल्फास की गोली खा ली थी कभी छत से कूदने की धमकी देती है तो कभी तालाब पोखर में डूबने की धमकी देती है जब इस घटना की जानकारी पीड़िता से की गई तो उसने कह दिया कि कोई घटना नहीं हुई है तो फिर दरोगा जी मुकदमा क्यों लिखवा रहे है।
चौकी प्रभारी सरसोल से जानकारी की गई तो उसने बताया कि बलात्कार नहीं हुआ है केवल छेड़छाड़ हुई है जिसके आधार पर मुकदमा लिखा जा रहा है युवक को थाने में बैठा लिया है जबकि पीड़िता से फोन द्वारा वार्ता करने पर जानकारी ली तो घटना के बारे में मना कर रही है तो झूठा मुकदमा लिख कर पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है थाने में बैठा दरोगा विनोद कुमार का कहना है कि मीडिया थाना परिसर के अंदर मीडिया किसी से बात नहीं करेगी पत्रकार क्या दरोगा जी के घर पर जाकर खबर बनाएंगे