Uttar Pradesh: भाजपा नेता को धमकी भरा पत्र भेजने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

कासगंज: जनपद कासगंज से भाजपा नेता वृज प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी पुत्र स्व0 श्री महेन्द्रपाल नि0 नदरई गेट कासगंज थाना व जनपद कासगंज द्वारा तहरीर दी कि मेरे कार्यालय कासगंज पर एक पत्र रजिस्ट्री डाक प्राप्त हुई। जो कि प्रेषक हैदर अली सिढ़पुरा कासगंज के नाम से थी। जिसमें मुझसे 01 करोड़ रूपये की मांग की गयी, ना देने की पर जान से मारने की धमकी दी गयी। इस संबंध में थाना कासगंज पर वादी की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 147/2023 धारा 387 भादवि पंजीकृत किया गया था।
कार्यवाही – पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा उक्त मामले में शीघ्र लिया संज्ञान लिया गया जिसमे आज क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में थाना कासगंज पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्यवाही से 01 अभियुक्त आस मोहम्मद पुत्र फाजिल निवासी मौ0 कम्बों थाना मारहरा जनपद एटा को मालगोदाम चौराहे से समय करीब 03.15 बजे गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में कबूला गया– गिरफ्तार अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि मेरी बेटी उम्मीद बानों जिसकी शादी मैंने मारुफ पुत्र कमालुद्दीन निवासी सिढपुरा जनपद कासगंज के साथ करीब डेढ वर्ष पूर्व की थी। मेरे दामाद पांच भाई हैं जो मेरी बेटी को परेशान करते रहते थे। जिस कारण मेरी बेटी ने ससुरालीजन के खिलाफ एक दहेज का मुकदमा लिखवा दिया था उसके बावजूद भी वो लोग मेरी बेटी पर लगातार अत्याचार करते आ रहे थे।
इस कारण मैंने अपनी बेटी के ससुरालीजनों को फंसाने के उद्देश्य से यह योजना बनाई थी क्योंकि रजनीकांत महेश्वरी बीजेपी के एक बड़े नेता हैं इसलिये इन लोगों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही होगी और ये लोग जेल चले जाएंगे। इसी उम्मीद से मैंने जनपद एटा के मुख्य डाक घर से दिनांक 27.फरवरी.2023 को एक धमकी भरा रजिस्टर्ड पत्र लिख कर रजनीकांत महेश्वरी बीजेपी नेता कासगंज के नाम भेजा दिया था जिस पर हैदर अली व साकिर का नाम लिखकर तथा उनकी मां हुस्न बानों का मोबाईल नम्बर लिख दिया था गिरफ्तार अभियुक्त पर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
रिपोर्ट – राधेश्याम यादव (कासगंज)