Uttar Pradesh

Uttar Pradesh: लाखों रुपयों की मौरंग चोरी कर ले गए अज्ञात चोर, खनन विभाग ने दर्ज कराया मुकदमा

फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र के अढ़ावल खदान में खनन माफिया अवैध तरीके से 301 घन मीटर मौरंग चोरी कर ले गए। खनन विभाग ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ ललौली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आपको बता दे की अढ़ावल की ये खदान करीब दो साल से बंद पड़ी थी। जहां चोरी-छिपे पिछले काफी वक्त से मौरंग की चोरी की जा रही थी। वीडियो वायरल होने के बाद टीम ने मौके पर पहुंच निरीक्षण किया तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया।

ललौली थाने के अढ़ावल मौरंग खदान में मौरंग चोरी का सनसनी खेज मामला सामने आने से जिले के खनन विभाग में हड़कंप मच गया है, बता दें कि कुछ दिनों पहले अढ़ावल की बंद खदान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें बंद पड़ी खदान से मौरंग की चोरी की बात सामने आई थी। वायरल वीडियो के आधार पर टीम ने खदान का निरीक्षण किया तो पाया कि करीब 301 घन मीटर मौरंग की चोरी की गई है।

राजस्व की टीम ने निरीक्षण किया तो 301 घन मीटर मौरंग की चोरी पाई गई। जिसकी कीमत लगभग 2.70 लाख रुपये है। यमुना नदी के अढावल खंड दो डेढ़ साल से बंद पड़ी है। बंद खंड से बीते कुछ दिनों से अवैध खनन कर पट्टा क्षेत्र की मोरंग चोरी कर ली गई है। जिसको लेकर प्रयागराज के सर्वेयर राधेश्याम और जिला खनिज अधिकारी राजेश कुमार ने खनन क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। जिसकी नापजोख में 301 घन मीटर मोरंग की चोरी पाई गई है। बता दें कि रात के समय ट्रैक्टर ट्राला के जरिए मौरंग भर कर बेंची जा रही थी, पिछले काफी वक्त से बंद पड़े खंड पर कुछ लोग मनमानी तरीके से मोरंग की चोरी करके बिक्री कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button