Uttar Pradesh: शाहजहांपुर के रघुनाथपुर गांव में मच गया हड़कंप, जानें पूरा मामला

Share

Shahjahanpur: रघुनाथपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब आवारा पशुओं से परेशान ग्रामीणों ने पशुओं को घेरकर सरकारी प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने ग़ुस्से में विद्यालय के गेट पर ताला जड़ कर अपना विरोध शुरू कर दिया। आवारा पशुओं के बंधक बनाए जाने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।

मौके पर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम पहुंची जहां ग़ुस्से में बैठे किसानों को समझाकर बंधक बने सैकड़ों आवारा पशुओं को छुड़ाया। इस दौरान प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों से कहा कि कहा जल्द ही गौशाला बनाकर आवारा पशुओं से उनको निजात दिलाई जाएगी।

मामला थाना जलालाबाद के गांव रघुनाथपुर का है। आवारा पशुओं के फसल चट कर जाने से परेशान ग्रामीणों ने आवारा पशुओं को चारों तरफ से घेर लिया और उन्हें सरकारी प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया। स्कूल में पशुओं को अंदर भेज कर मेन गेट पर ताला जड़कर उन्हें बंधक बना दिया जिसके चलते पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आवारा गोवंश से किसानों की फसलें को खा रहे है। किसान रात दिन फसलों की रखवाली करते हैं। उसके बाद भी आवारा पशु खेतों में घुसकर उनकी फसल को चट कर रहे हैं। पशुओं के बंधन होने की सूचना पर थाना जलालाबाद की पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम के अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए गौशाला की व्यवस्था कराई जाएगी। ग्रामीणों को आश्वासन देने के बाद स्कूल में बंधक बने सैकड़ों पशुओं को मुक्त कराया गया।

वहीं ग्रामीणों ने कहा यदि आवारा गोवंश की व्यवस्था सरकार नहीं करती है तो ग्रामीण गायों को दोबारा से स्कूल में बंद करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

ये भी पढ़ें :