मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में सरकारी पैसे के लिए भाई-बहन बने दूल्हा-दुल्हन, मिलकर भैंस खरीदने का था प्लान

Uttar Pradesh News :

Uttar Pradesh News : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में सरकारी पैसे के लिए भाई-बहन बने दूल्हा-दुल्हन, मिलकर भैंस खरीदने का था प्लान

Share

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। इस घटना में असमा नामक एक महिला ने दूसरी बार शादी की पूरी तैयारी की थी, जबकि उसने पहले पति को तलाक भी नहीं दिया था। जब उसके ससुर ने इसे देखा, तो उन्होंने शादी रुकवा दी। वहीं, दूसरे मामले में एक लड़की का दूल्हा शादी के दिन नहीं आया, तो उसकी शादी तीन बच्चों के पिता से करा दी गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सामूहिक विवाह समारोह में पहले 335 जोड़ों की शादी की योजना थी, लेकिन असमा के खुलासे के बाद सभी जोड़ों के दस्तावेजों की जांच शुरू हुई, जिसके कारण 145 जोड़े मौके से फरार हो गए। अंत में केवल 190 जोड़ों की शादी कराई जा सकी।

असमा का मामला

हसनपुर के सोंहत गांव की निवासी असमा की शादी 2022 में जयतौली के नूर मोहम्मद से हुई थी। शुरुआत में सब कुछ ठीक था, लेकिन बाद में दोनों के बीच अनबन हो गई। करीब छह महीने पहले असमा अपने मायके चली आई। जब उसे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के बारे में पता चला, तो उसने सरकारी लाभ प्राप्त करने के लिए अपने चचेरे भाई जबेर अहमद के साथ शादी करने की योजना बनाई।

असमा और जबेर ने शादी के बाद मिलने वाले सामान का बंटवारा भी तय कर लिया था। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नवविवाहित जोड़ों को डिनर सेट, दूल्हा-दुल्हन के लिए कपड़े, दीवार घड़ी, वैनिटी किट, चांदी की अंगूठियां, पायल, और लंच बॉक्स जैसी सामग्री दी जाती है, साथ ही 35,000 रुपये भी मिलते हैं। असमा इन पैसों से भैंस खरीदने की योजना बना रही थी। उसने यह भी कहा कि तलाक का मामला अदालत में चल रहा था।

तीन बच्चों के पिता से शादी

वहीं, सामूहिक विवाह समारोह में दूसरा फर्जी मामला सामने आया, जहां एक लड़की का दूल्हा शादी के दिन तबियत खराब होने के कारण नहीं पहुंच सका। इस स्थिति में उसकी शादी तीन बच्चों के पिता से करा दी गई। जब फेरे के दौरान किसी ने युवक को पहचान लिया, तो पूरा मामला उजागर हो गया। इसके बाद जिलाधिकारी ने संबंधित ग्राम सचिव को निलंबित कर दिया और पूरी घटना की जांच के आदेश दिए। साथ ही, वर-वधू को मिलने वाली राशि भी वापस ले ली गई।

यह भी पढ़ें : महाकुंभ में खुले में शौच पर NGT नाराज, यूपी सरकार को उचित कदम उठाने के दिए निर्देश

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप