Uttar Pradesh

Uttar Pradesh: संभल में लाइव गुंडई, वीडियो वायरल

संभल जिले में कानून को अपने हाथ में लेने की परंपरा सी बन गई है लगातार मारपीट के वीडियो सामने आ रहे हैं। वहीं जिले से एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बाइक सवार दंपत्ति एवं स्कूटी सवार युवक के बीच जमकर मारपीट हुई है गाली गलौज और धमकी बाजी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

मारपीट का यह पूरा मामला चंदौसी कोतवाली इलाके के गौशाला रोड का बताया जा रहा है, जहां स्कूटी सवार युवक और बाइक सवार दंपत्ति के बीच बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है, जमकर गाली-गलौज के बीच धमकीबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है बताते हैं कि चंदौसी इलाके के मोहल्ला होली निवासी उत्तम सिंह अपनी पत्नी सुषमा एवं 3 साल की बच्ची काव्या सिंह के साथ बीते बुधवार को बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी में जा रहा था।

गौशाला रोड पर पीछे से एक स्कूटी गुजरी स्कूटी सवार युवक वाहन को लहराते हुए गुजर रहा था। इसी बात को लेकर स्कूटी सवार एवं बाइक सवार दंपति के बीच कहा सुनी हो गई बस फिर क्या था इसके बाद दोनों के बीच मारपीट होने लगी इस मारपीट के दौरान बाइक पर बैठी मासूम बच्ची धक्का-मुक्की के बीच बाइक सहित नीचे गिर पड़ी वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से स्कूटी सवार एवं बाइक सवार के बीच, बीच सड़क पर मारपीट हो रही है और एक दूसरे को गंदी गंदी गालियां दे रहे हैं सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

वही चंदौसी कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह पंवार ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई है वायरल वीडियो के आधार पर गगन नाम के आरोपी युवक के खिलाफ धारा 323 , 504 एवं 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है बताते चलें कि संभल जिले में लगातार मारपीट एवं कानून को अपने हाथ में लेने की अब तक कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है हालांकि इन मामलों में पुलिस कार्रवाई भी कर चुकी है लेकिन इसके बावजूद लोग कानून को अपने हाथ में लेने से बाज नहीं आ रहे।

ये भी पढ़ें : 4 साल के मासूम बच्चे को नहीं मिला स्कूल में दाख़िला, अधिकारी ने मांगा जवाब

Related Articles

Back to top button