Uttar Pradesh

Uttar Pradesh: अंग्रेजी शराब के ठेके को हटाने के लिए महिलाओं का प्रदर्शन, पढ़ें पूरी खबर

अलीगढ़: अंग्रेजी शराब के ठेके को हटाने के लिए महिलाओं ने प्रदर्शन किया। दरअसल बुधवार को थाना इगलास क्षेत्र के हरीरामपुर में अंग्रेजी शराब की दुकान बंद कराने के लिए महिलाएं सड़क पर उतर आई है। महिलाओं का कहना है कि जिस जगह शराब का ठेका है वहां से महिलाओं का आना जाना होता है, यही शराबी शराब पीकर उत्पात मचाते हैं । गाली गलौज करते हैं, लड़कियों और महिलाओं को छेड़ते हैं। हालांकि इलाके के लोगों ने इसकी शिकायत आबकारी विभाग और जिला प्रशासन से कई बार कर चुके है, लेकिन पिछले 6 साल से परेशान महिलाएँ अब शराब के ठेके पर धरने पर बैठ गई हैं।

अंग्रेजी शराब ठेके के पड़ोस में रहने वाली स्नेह लता ने बताया कि यहां खुलेआम शराब पीकर लोग गाली गलौज करते हैं। गंदी हरकतें करते हैं. अस्पताल और मंदिर भी करीब में ही है। स्नेह लता ने कहा कि शराब के ठेके को हटाने के लिए कई बार प्रयास किया गया, लेकिन अब जब तक शराब का ठेका नहीं हटेगा, तब तक धरना प्रदर्शन चलेगा. वही बुधवार को शराब का ठेका बंद रहा और महिलाओं ने कहा कि प्रशासन जब तक हमारी नहीं सुनता। तब तक यही खाना बनाकर रात भर सोएंगे।

हालांकि घटना को लेकर थाना इगलास पुलिस भी पहुंची. लेकिन उन्होंने महिलाओं को ही हटने के लिए कहा, लेकिन महिलाएं टस से मस नहीं हुई। अब महिलाओं ने ठान ली है कि चाहे जान चली जाए, लेकिन शराब के ठेके को गांव से बाहर निकालना है।इस मामले में आबकारी विभाग भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। ममता ने बताया कि स्थानीय युवा भी शराब के नशे में खो जाते हैं. घर का कोई ध्यान नहीं रखते, इसलिए अब ठेके को हटाने की मांग कर रहे हैं। सविता ने कहा कि चाहे 4 दिन हो जाए लेकिन ठेका हटने तक जमे रहेंगे।

Related Articles

Back to top button