Uttar Pradesh: इस जिले की जेल बनी बच्चों की पाठशाला, पढ़ें पूरी खबर

मैनपुरी: जिला कारागार में सजा काट रही महिला कैदीयों के 9 बच्चों को निस्वार्थ भावना के चलते शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है। जिसके चलते जिला कारागार के प्रांगण में ही एक पाठशाला का इंतजाम किया गया है। जहां महिला सुरक्षा कर्मी की देख रेख में साईं बाबा जन कल्याण सिमित द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के माध्यम से संस्था के उपाध्यक्ष 70 वर्षीय आचार्य रामप्रकाश ने 3 दिन पूर्व से पाठशाला प्रारंभ कर दी है। अब नौनिलिहाल बच्चे उनसे शिक्षा अध्ययन कर रहे हैं जल्द ही उन्हें सरकारी या प्राइवेट स्कूल में अग्रिम शिक्षा अध्ययन करने का मौका मिलेगा।
आपको बता दें जनपद मैनपुरी की जिला कारागार अभी तक कैदियों द्वारा उगाई गई सब्जियों की धूम पूरे प्रदेश के जनपदों में बनी जेलो मेथी जिसके चलते मैनपुरी जेल को पुरस्कृत भी किया गया है। जिला कारागार में तैनात जेलर पवन कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी जेल में कैदियों द्वारा 13 प्रकार की सब्जियां उगाई जा रही है। राजभवन दिल्ली में हुई सब्जी प्रतियोगिता में प्रमुख सब्जी बैंगन में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है व लाल आलू की उपज में होती है तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
अगर बात करें तो जेल में कैदियों के के लिए पुस्तकालय की उचित व्यवस्था है जहां कैदियों को सुधारने के लिए रामायण महाभारत के अलावा कुरान श्रीमद् भागवत गीता वह अन्य पुस्तकें भी एक ही जगह रखे दीखी जेल में कैद 6 छात्र दे रहे हैं बोर्ड परीक्षा जिला जेल में तैनात शिक्षक ने जानकारी देते हुए बताया जिला जेल में सजा काट रहे अल्प वयस्क कैदियों में 5 छात्र इंटरमीडिएट एक छात्र हाईस्कूल की परीक्षा दे रहा है। कैदी सीख रहे कंप्यूटर जिला जेल में कैदियों को सुधारने के लिए उनके मन मुताबिक शिक्षा के चलते जिला कारागार में कैद 35 कैदी कंप्यूटर शिक्षा का भी अध्ययन कर रहे हैं।