Uttar Pradesh

Uttar Pradesh: एडमिट कार्ड ना मिलने से नाराज छात्रों ने विद्यालय के गेट पर किया धरना प्रदर्शन

गोरखपुर: सेटड्यूज डिग्री कॉलेज के 50 छात्रों ने आज विद्यालय गेट सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया और विद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमसे कहा गया था कि 10 दिनों के अंदर आपका प्रवेश पत्र मिल जाएगा। लेकिन 10 दिन हो जाने के बाद भी हमारा एडमिन कार्ड अभी तक तो नहीं मिला है। इसको लेकर कल हम लोग एडीएम के पास गया लेकिन वहा से हमे कोई आश्वासन नहीं मिला।

हम लोग कमिश्नर साहब के पास भी गए। वहां भी कुछ आश्वासन नहीं मिला। कमिश्नर साहब ने हमे बताया कि आपके प्रिंसिपल को हमने बता दिया था।कि जो भी सूचना हो उसे उपलब्ध करा दिया जाए।लेकिन कुछ नही हुआ। यह लोग हमें धोखे में रखे हुए हैं आज इन लोगों ने स्टे लेने की बात कही थी।लेकिन आज यहां से यह लोग गायब है। हमें 10 दिन का वक्त दिया गया था।इसलिए आज हम यहा आए हैं। एडमिशन के समय हमने 75 हजार रुपये दिया था।

लेकिन यह लोग अब हमें डीडीयू से संपर्क करने के लिए कहा जा रहा है।जब हमने सेंटड्यूज को पैसा दिया है तो किसी और से क्यों बात करें। हमारे जैसे 50 छात्रों ने पैसे दिए थे और इस धरना प्रदर्शन में सभी छात्र शामिल हैं। बता देगी सेंटड्यूज डिग्री कॉलेज के 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने बीएड परीक्षा सन 2023-24 की प्रथम सेमेस्टर के एडमिट कार्ड को लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया है उन्होंने कहा कि अगर हमें एडमिट कार्ड नहीं मिला तो हम परीक्षा से वंचित हो जाएंगे अगर विद्यालय प्रशासन ने हमारी बातों को नजरअंदाज किया तो हम आगे रणनीति बनाकर आंदोलन करेंगे।इसी विरोध में आज छात्रों ने गेट पर तालाबंदी कर अपना विरोध प्रदर्शन जताया और मामले का निस्तारण ना होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।

ये भी पढ़ें : यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, 3 की मौत, 40 यात्री घायल

Related Articles

Back to top button