UP: ग्रह कलेश के चलते युवक ने लगाई फांसी, हुई दर्दनाक मौत, पढ़ें पूरी खबर

अलीगढ़ के खैर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा के बिशन पुरी कॉलोनी में ग्रह कलेश के चलते युवक ने खुद को फांसी लगाकर मौत के घाट उतार दिया। चीख-पुकार होने पर मोहल्ले के अनेक लोग भी इकट्ठा होकर मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे अलीगढ़ खैर कोतवाली को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलने पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची। सब को कब्जे में लेकर अलीगढ़ पोस्टमार्टम के लिए भेजा। खबर लिखे जाने तक अभी कोई भी तहरीर पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है। वहीं मृतक मनोज 18 वर्षीय पिता रामवीर ने बताया कि मैंने मनोज से एडमिशन के लिए बोला था कि सुबह एडमिशन करा देना।
उसके बाद मनोज ऊपर सोने के लिए चला गया और मैं भी सोने के लिए चला गया। उसके बाद सुबह जब मैं नीचे आया तो यहां पर हमारे पशु बनते हैं। वहीं पर पंखे पर मनोज की लाश लटकती मिली। इसकी सूचना हमने खैर पुलिस को दी है तथा पोस्टमार्टम के लिए बॉडी को भेजा है। मामले में फिसहाल कारणों का अभी कोई पता नहीं चल पाया है।
ये भी पढ़ें:UP: मेडिकल रोड पर आवारा गोवंश ने मरीजों की बढ़ाई दिक्कतें