UP Weather: यूपी के 38 जिलों में भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’, IMD ने इन जिलों के लिए जारी की चेतावनी

देशभर के कई हिस्सों में भारी बारिश का प्रकोप देखने को मिल रहा है। वहीं हर राज्यों में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण हर तरफ आफत के मंजर नजर आ रहे है। भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने कई राज्यों में अलर्ट भी जारी कर दिया है। उत्तर-पूर्व के राज्यों में बीते तीन दिनों से भारी बारिश के कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग केंद्र द्वारा बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के 38 जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती है।
हालांकि भारी बारिश के साथ 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने की संभावना है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 26 सितंबर तक यूपी बारिश होगी। उसके बाद फिर पूरे प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा। हालांकि इस दौरान हल्की बारिश भी देखने को मिलेगी। बता दें पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश के अंदर करीब 12.9 मिली लीटर बारिश हुई है। यह औसत अनुमान से 300% ज्यादा है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश श्रावस्ती में हुई।
इन जिलों के लिए चेतावनी जारी
मौसम विभाग के मुताबिक गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, संतकबीरनगर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, इटावा, औरैया, कानपुर नगर, कानपुर देहात, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, बदायूं, फरुखाबाद, कन्नौज, जालौन, उन्नाव, आगरा, फिरोजाबाद, कासगंज, हरदोई, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर, लखनऊ, बिजनौर, वाराणसी और मुजफ्फरनगर में 25 या 26 सितंबर तक बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।