Uttar Pradeshमौसम

उत्तर प्रदेश में मौसम ने ली करवट, आज ऑरेंज अलर्ट के साथ झमाझम बारिश की संभावना

UP Weather : यूपी में आज भी अधिकांश जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि छह जून तक राज्य के कई हिस्सो में रूक-रूक कर बारिश होती रहेगी, इसके बाद बारिश का सिलसिला थम जाएगा और प्रदेश में एक बार फिर तेजी से गर्मी बढने लगेगी.

प्रदेश में इस बार मौसम काफी मेहरबान रहा. मई महीने में रुक-रुक कर अलग-अलग जगहों पर बारिश होती रही और अब जून महीने की शुरुआत भी बारिश के साथ हुई है. जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली हैं. मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. जबकि 30 से अधिक जिलों में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है.

देश में बादल छाए हुए हैं और मौसम सुहावना बना हुआ है

मौसम विभाग के अनुसार, आज पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते उत्तर प्रदेश में बादल छाए हुए हैं और मौसम सुहावना बना हुआ है. आज भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में गरज -चमक के साथ बारिश की संभावना है. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि कई जगहों पर 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती हैं. यह मौसम गतिविधियां 5 जून तक बनी रहेंगी. 6 जून के बाद प्रदेश में मौसम शुष्क हो जाएगा और बारिश का संभावना समाप्त हो जाएगी. जिसके बाद गर्मी अपना तेवर दिखाने शुरू कर देगी.

अधिकतम तापमान 44 डिग्री के पार

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में अचानक 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी. इसके बाद शुक्रवार से इसमें 4-6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है. यानी आने वाले दिनों में लोगों का भीषण गर्मी से सामने होने वाला है. इस दौरान अधिकतम तापमान 45 से 46 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान हैं. मई और जून की शुरुआत बारिश के साथ होने के बाद जल्द ही गर्मी का तेज रूप देखने को मिलेगा. वहीं रविवार को बांदा में अधिकतम तापमान 44 डिग्री के पार चला गया.

यह भी पढ़ें : शिक्षा माफिया को बचाने के लिए फीस रेगुलेशन बिल छिपा रही भाजपा, ‘‘आप’’ विधायक करेंगे जनता से रायशुमारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button