UP: दो पक्षों के बीच संघर्ष का वीडियो वायरल, हुई कार्यवाही

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में दो पक्षों के बीच संघर्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना 2 दिन पूर्व एक गांव की है जहाँ किसी मामूली बात को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए थे। उसी दौरान पास ही के एक माकन में लगे CCTV कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई। जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था।
दरअसल, घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के सुजडू गांव की है। जहां बीती 16 अप्रैल को जुबेर नाम के एक व्यक्ति का अपने पड़ोसी सुहैल ,आक़िब और शादाब से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। उस समय मोहल्ले के कुछ मुअजिज लोगों ने इस मामले में सुलाह करा दी थी लेकिन पीड़ित जुबैर का आरोप है कि सुहैल, आकिब और शादाब ने 2 दिन पूर्व 18 अप्रैल को योजनाबद्ध तरीके से अपने परिजनों के साथ मिलकर उसके घर पर हमला बोल दिया था। जिसमें जुबैर और उसके परिजनों के साथ आरोपियों द्वारा मारपीट की गई थी उस दौरान पास ही के एक घर पर लगे CCTV कैमरे में ये पूरी घटना क़ैद हो गई थी जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था ।
उस दौरान घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी शिकायत के आधार पर इस मामले में एनसीआर पंजीकृत करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन अब अचानक से इस घटना में हुए संघर्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक बार फिर से पुलिस हरकत में आई है। जिसके चलते अब आलाधिकारी इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।
इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि 18 तारीख कों थाना कोतवाली नगर के वहलना चौकी पर सुचना प्राप्त हुई की कुछ लोगो के द्वारा आपस मे मारपीट कर ली गई है। यह घटना 18 तारीख की रात्रि की है। इसका संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही की गई थी। इसमें एनसीआर पंजीकृत किया गया था और दो लोगो कों जेल भी भेजा गया था। परन्तु आज सुबह भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे वो ही लोग लड़ते हुए नज़र आ रहे है। उन लोगो कों हम चिन्हित कर रहे है। और उनके खिलाफ भी विधिक कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट: अमित
ये भी पढ़ें:UP: डीएम-एसएसपी ने ईदगाह इंतजामिया कमेटी के साथ की बैठक