Uttar Pradesh

UP: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में किया नए घर का गृह प्रवेश

UP: उत्तर प्रदेश के अमेठी में केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी का मकान बन कर तैयार हो गया है। आज गुरुवार को अपने पति जुबिन इरानी के साथ स्मृति इरानी ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर ग्रह प्रवेश किया। वहीं वैदिक मंत्रों के साथ स्मृति ईरानी ने सर पर कलश रख कर घर के अंदर गई। नए घर मे जाने से पहले स्मृति ईरानी और उनके पति बकायदा वैदिक मंत्रों के साथ हवन पूजन कर घर मे प्रवेश किया।

केंद्रीय मंत्री स्मृति का नया मकान गौरीगंज के मेदन मवई गाँव मे बना हुआ है आज स्मृति ईरानी ने अपने परिवार के साथ हिन्दू रीति रिवाज से पूजा अर्चना कर अपने नए घर मे प्रवेश किया है और अपने संसदीय क्षेत्र के लगभग 25 हजार लोगों को निमंत्रण भेज कर आमंत्रित किया गया है। दोपहर 2 बजे से प्रीत भोज का भी आयोजन किया गया है।

UP: केंद्रीय मंत्री ने किया था अमेठी की जनता से वादा

केंद्रीय मंत्री ने 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी की जनता से वादा किया था की अगर हम अमेठी की सांसद होंगे तो अमेठी की जनता को सांसद से मिलने के लिए दिल्ली नही जाना पड़ेगा और वो अपने सासंद से अमेठी में ही मिलेगा और उस वादे को पूरा करते हुए स्मृति इरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र में अपना घर बनवा लिया और उस घर मे आज विधि विधान से पूजा अर्चना कर घर मे प्रवेश किया हलांकि यह अमेठी में पहली बार हो रहा है कि जहां सांसद ने अपना घर बना कर उसी घर मे अमेठी की जनता से मिलेंगी।

रिपोर्ट-राजीव ओझा

यह भी पढ़ें:-Professor Sameer khandekar: सेहत का ध्यान रखने की सलाह देते वक्त हो गई मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button