UP: दबंगों से परेशान गरीब किसान परिवार, पलायन करने को हुआ मजबूर

Share

फतेहपुर जनपद के अल्लीपुर भादर रोड पर तीन मासूम बेटियों के साथ शिवेंद्र सिंह व उसकी पत्नी गांव से पलायन कर कर जा रहे थे। राहगीरों के पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वह अल्लीपुर गांव मजरे भादर के रहने वाले हैं। गांव में ही रहने वाले दबंगों से आए दिन प्रताड़ित किए जाते हैं। दबंगों द्वारा जमीन जो की बेशकीमती होने की वजह से कब्जा किया जा रहा है।

शिवेंद्र सिंह ने थाना प्रशासन को सूचना दी कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। उन्होंने उच्च अधिकारियों से शिकायत किया फिर भी उनकी किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई। आखिर दबंग हावी हो गए और शिवेंद्र सिंह को परिवार सहित गांव छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। पत्रकार द्वारा सुल्तानपुर घोष थाना अध्यक्ष को फोन करने पर उनका फोन बंद गया।

उप जिलाधिकारी खागा मनीष कुमार विश्वकर्मा को सूचना मिलते ही उन्होंने तत्काल कानून गो राजेंद्र कुमार पांडे और लेखपाल अमर सिंह को मौके पर भेजकर मौके का मुआयना करवाया। थाना अध्यक्ष को सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

कानूनगो राजेंद्र कुमार पांडे द्वारा पीड़ित मजदूर किसान को एक माह मे न्याय मिलने का आश्वासन देकर संतुष्ट कराया गया। तत्पश्चात मजदूर किसान शिवेंद्र सिंह अपने बच्चों सहित अपने घर पहुंचा। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या पीड़ित को सिर्फ आश्वासन ही मिल पाएगा या न्याय भी मिलेगा।

रिपोर्ट: अमर दीप त्रिपाठी

ये भी पढ़ें:UP: रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था अवैध बार, 01 कोरियन नागरिक गिरफ्तार, शराब बरामद