UP: सीएम योगी के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर बोले पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह

सीएम योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बयान दिया है। उन्होनें बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीमारू राज्य को उसकी छवि से बाहर निकाल कर अपराध मुक्त व भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोक कल्याणकारी योजना को जन जन तक पहुँचाया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ के ही नेतृत्व में ही देश विदेश के निवेशक ने उत्तर प्रदेश का रुख किया। प्रदेश का इंफ्रास्ट्रक्चर बदलने,कानून व्यवस्था को बेहतर बनाना और भ्रष्टाचार से प्रदेश को मुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता रही है। वही पर्यटन के क्षेत्र में भी ट्रिपल टी के फार्मूले पर काम किया है। टूरिज़्म, टेक्नोलॉजी और ट्रेड के माध्यम से यूपी में पर्यटन के क्षेत्र मे हमारी सरकार ने काम किया है।
वहीं नवरात्र के मौके पर मंदिरों में अखण्ड रामायण व दुर्गा सप्तशती के पाठ कराए जाने पर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने हर जिले में जिला संस्कृति पर्यटन परिषद का गठन किया है। जिसमे जिले से सारे जनप्रतिनिधि शामिल है।
अगर विपक्ष को लगता है कि अन्य धर्मो के त्योहार भी इसी तरह मनाए जाए तो उसका प्रस्ताव सरकार को भेजे। ऐसे प्रस्ताव पर जरूर विचार किया जाएगा। वही आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के मैनपुरी मॉडल पर अपनाने पर तंज कसते हुए मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि मैनपुरी उपचुनाव में 100 करोड़ खर्च कर सपा ने चुनाव जीता था और क्या पैसे के बल पर ही सपा चुनाव जीतेगी..ये उनसे पूछना चाहिए।
ये भी पढ़ें:UP: 30 हजार कुंतल ढैचा बीज मुहैया कराएगी योगी सरकार