UP: हजारों विद्युत कर्मी ने किया आंदोलन, उठाई ये मांग

Share

खबर यूपी के गोंडा से जहा चीफ कार्यालय के बाहर हज़ारों बिजली कर्मचारियों ने आंदोलन देखने को मिल रहा है। बिजली कर्मचारियों ने साफ बयान दिया है। उनका कहना है कि अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर ऊर्जा मंत्री के बीच समझौता हुई थी और उन्होंने वादा किया था कि आपकी बात रखी जाएगी और मानी जाएगी लेकिन कई महीने बीत गए।

किसी तरह का कोई आदेश निर्देश ऊर्जा मंत्री या सरकार द्वारा जारी नहीं किया गया। वहीं कर्मचारियों का साफ कहना है कि हम लोगों के साथ धोखा हुआ और इस धोखे की वजह से आज हम लोग कार्य बहिष्कार कर रहे हैं। वहीं कर्मचारियों ने अल्टीमेटम देते हुए कहा अगर सरकार अभी भी नहीं जागी अगले 72 घंटे तक कार्य बहिष्कार कर देंगे।

वहीं तंज कसते हुए कर्मचारियों ने कहा कि सन् 2000 से बिजली कर्मचारी इतना पीड़ित हो चुका है कि हम अब मजबूर हो चुके हैं हड़ताल का निर्णय लेना पड़ा है। वहीं कर्मचारियों का साफ कहना है कि ऊर्जा विभाग को किसी निजी हाथों में देने का भी विरोध हम कर रहे हैं। किसी भी हाल में निजी करण नहीं होने देंगे।

हर बार समझौते से मुखर जाती है सरकार वहीं कर्मचारियों का कहना है। सरकार की मंशा ऊर्जा विभाग को निजी हाथों में देने की है। जिसका हम लोग बार-बार विरोध कर रहे हैं। हर बार समझौता होता है और हर बार समझौते से मुकर जाते हैं। कुछ ना कुछ बेचने का प्रयास करती है। सरकार अगर बिजली विभाग का निजीकरण हुआ तो इसका सीधा असर उपभोक्ता पर जाएगा।

रिपोर्ट- राशिद खान

ये भी पढ़ें:UP: पेड़ से लटका मिला युवक-युवती का शव, यहां का है मामला