
नगर निकाय के चुनाव को लेकर जहां सभी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए दम भर रही हैं। वहीं प्रत्याशी भी जनता के बीच में अब अपने वादे इरादे और अपनी अच्छाइयां पेश कर रहे हैं। आपको बता दें कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले रायबरेली में भी कहीं ना कहीं अब सभी पार्टियों ने अपनी सारी ताकत झोंक दी है।
रायबरेली के चुनाव के लिए जहां एक तरफ कांग्रेस लगातार प्रचार प्रसार कर रही वहीं बीजेपी भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही। चाहे वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हो या डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक सभी ने रायबरेली में जीत के लिए जनता को संबोधित किया।
एक नगर पालिका और नौ नगर पंचायत के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। अब रायबरेली की जनता किसको जीत का माला पहनाना चाहती है। किसको हार का मुंह दिखाती है। रायबरेली में अगर जनता की बात की जाए तो जनता बीजेपी और कांग्रेस दो तरफ ही रुख कर रही है।
रिपोर्ट: सुशील मिश्र
ये भी पढ़ें:UP: सीएम योगी के आगमन को लेकर एडीजी जोन वाराणसी राम कुमार ने किया स्थलीय निरीक्षण