Uttar Pradesh

UP: निकाय चुनाव सकुशल संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, 4 अप्रैल को होंगे मतदान

4 अप्रैल को नगरीय निकाय चुनाव में जनपद बहराइच की 02 नगर पालिका परिषद व 06 नगर पंचायतों अन्तर्गत 144 वार्डों के 121 मतदान केन्द्रों के 358 मतदान स्थलों पर कुल 356707 मतदाता जिसमें पुरूष 183510 व महिला 173197 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

कल शाम प्रचार का शोर थमने के बाद मुख्य मुक़ाबले में भाजपा व समाजवादी पार्टी के सभी प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं के जरिए एक एक वोट साधने में लगे हुए हैं। इस बार के निकाय चुनाव में दोनो ही पार्टियों में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है। 4 मई को सभी प्रत्याशियों के लिए माई – बाप बने मतदाता किस ओर रुख करते है। यह तो 13 मई को ही पता चलेगा।

नवसृजित नगर पंचायत पयागपुर में 15 वार्ड अंतर्गत 9 मतदान केन्द्रों के 21 मतदान स्थलों पर कुल 21436 मतदाता जिसमें पुरूष 11030 व महिला 10406 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग। नवसृजित पयागपुर नगर पंचायत के मतदाताओं से हिन्दीख़बर ने उनका मूड जाना। वहीं रामहर्ष यादव,समाजवादी जिलाध्यक्ष ने हिन्दीख़बर के माध्यम से जनता से की अपील भी की है।

रिपोर्ट: शशांक सिन्हा

ये भी पढ़ें:UP: सपा विधायक ने बीजेपी विधायिका अदिति सिंह पर पैसे बांटने के लगाए आरोप, पढ़ें पूरी खबर

Related Articles

Back to top button