UP: प्राथमिक विद्यालय में अध्यापिका ने की बच्चे की पिटाई, बच्चे का हाथ में आई गंभीर चोट

Share

लखीमपुर खींरी- सदर कोतवाली क्षेत्र के सुआगाढ़ा गांव के प्राथमिक विद्याल में बच्चों बच्चों के विवाद में बीते 25 फरवरी शानिवार को विद्यालय की अध्यापिका पूर्णिमा ने करीब 8 वर्षीय अर्श अली की जमकर पिटाई कर दी। अध्यापिका द्वारा बच्चे की पिटाई के बाद अर्श अली नाम के बच्चे का हाथ सूज गया।

सूजा हाथ लेकर पीड़ित के पिता रहमत अली सदर कोतवाली पहुँचे। सदर कोतवाली की जेल गेट चौकी पुलिस से मामले की तहरीर दी। पीड़ित बच्चे ने बताया कि क्लास में पढ़ाई करने के दौरान उसकी एक बच्चे से लड़ाई हो गई।

जिसके बाद शिकायत लेकर दोनों बच्चे विद्यालय की अध्यापिका पूर्णिमा मैडम के पास गए जिसपर पूर्णिमा मैडम ने उसके हाथ पर फंटी से पीट दिया। जिसके बाद उसका हाथ सूज गया।

बच्चे के पिता रहमत अली ने बताया कि जब पूर्णिमा मैडम से इलाज कराने को कहा गया, तो पूर्णिमा मैडम ने कहा कि जिससे शिकायत करनी हो कर दो उनकी तरफ से कोई इलाज नहीं कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें:UP: समाजवादी पार्टी और बीएसपी का एक ही चरित्र है- जेपीएस राठौर

अन्य खबरें