UP: दुर्गाष्टमी के जुलूस में दिखी योगी बाबा और बुलडोजर की झांकी

Share

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके बुलडोजर का जादू सिर चढ़ कर खूब बोल रहा है। दुर्गा अष्टमी के जुलूस में योगी और बुलडोजर का जलवा देखने को मिला है। जहां बुलडोजर पर बैठकर बच्चों ने सीएम योगी आदित्यनाथ की झांकी को पेश किया गया है। वहीं यह झांकी आकर्षण का केंद्र भी रही।

दरअसल, यह पूरा मामला गुन्नौर थाना के कस्बा बबराला का है। जहां बुधवार की रात्रि दुर्गा अष्टमी का जुलूस निकाला गया। जुलूस में बुलडोजर पर सवार योगी आदित्यनाथ के प्रतिरूप समेत उनके सिक्योरिटी गार्ड्स के प्रतिरूप भी देखने को मिले हैं। छोटे छोटे बच्चे सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके सिक्योरिटी गार्ड के रूप में नजर आए हैं। जो खूब मन मोह रहे थे। बुलडोजर की झांकी के साथ दंगाई सब कांप रहे हैं। जैसे गीतों की गूंज जुलूस में सुनने को मिली है।

वहीं दूसरी ओर इस जूलूस में ही बैंड बाजे की धुन पर कन्हैइया मित्तल के जो राम को लाए हैं। गीत के बोल भी जम कर बोले हैं। हर साल निकलने वाले इस जुलूस में इस साल देवी देवताओं के प्रतिरूपों समेत पंद्रह झांकियां शामिल हुईं मगर योगी बाबा और उनके बुलडोजर की धूम सिर चढ़ कर बोली है। यहां सबसे बड़ी हैरानी की बात यह रही कि आयोजक इस दौरान बुलडोजर की बकिट पर बच्चों को खड़ा कर उनकी सुरक्षा और ट्रैफिक रूल भूल गए। अगर इस दौरान बच्चों के साथ कोई अनहोनी हो जाती, तो उसका जिम्मेदार कौन होता।

वहीं कार्यक्रम के प्रमुख आयोजकों में से एक जगत नारायण का कहना है। सभी झांकियां सही तरीके से निकाली जा रही हैं। लेकिन वह बच्चों की सुरक्षा पर खतरे को नकारते नजर आए। बहरहाल दुर्गा अष्टमी के जुलूस में योगी बाबा छाए रहे। उधर जुलूस में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। जो जुलूस के दौरान निगाह बनाए रही। आपको बता दें कि दुर्गा अष्टमी का जुलूस पूरे बबराला इलाके में निकला। जिस-जिस रास्ते पर जुलूस निकला, वहां के लोगों ने जुलूस पर फूलों की वर्षा की जुलूस में काफी तादाद में श्रद्धालु मौजूद रहे।

रिपोर्ट: अरूण कुमार

ये भी पढ़ें:UP: 2 तेज रफ्तार बाइक की जोरदार भिड़ंत, 01 की मौत