Uttar Pradesh

मिल्कीपुर सीट पर सपा की बढ़ीं मुश्किलें! बीजेपी ने इन मंत्रियों को उतारा मैदान में

UP: मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने सपा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मिल्कीपुर सीट पर बीजेपी ने 6 मंत्रियों को मैदान में उतारा है। बीते साल नवंबर 2024 में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में मिली 6 सीटों पर जीत के बाद अब बीजेपी अयोध्या में मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कमर कसना शुरू कर दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ खुद संगठन की बैठक में जीत का मंत्र दे रहे हैं।

मिल्कीपुर जिताने की जिम्मेदारी दी

सीएम ने अयोध्या की मिल्कीपुर सीट को पहले से ही अपनी साख का विषय बना रखा था अब मिल्कीपुर सीट को जीतकर वो फैजाबाद सीट पर मिली हार का बदला लेने की तैयारी में है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट के 6 मंत्रियों को मिल्कीपुर जिताने की जिम्मेदारी दी है।

विधानसभा क्षेत्र में दौरा

मिल्कीपुर सीट जिताने की जिम्मेदारी जिन लोगों को दी गई है उसमें प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर, आयुष एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री डॉ दयाशंकर सिंह दयालु, राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह और सतीश शर्मा को यह सीट जिताने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ दोनों डिप्टी सीएम भी लगातार इस विधानसभा क्षेत्र में दौरा कर इस सीट को जिताने के लिए तैयारी करेंगे।

बीजेपी को बड़ा झटका लगा था

सीएम योगी ने जनता से सीधा संवाद और जनसंपर्क करने का मंत्र कार्यकर्ताओं और नेताओं को दिया है। मंत्रियों के अलावा संगठन के पदाधिकारियों को भी मिल्कीपुर सीट को जिताने के लिए मैदान में उतारा गया है। साल 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान मिल्कीपुर की सीट सपा के टिकट पर अवधेश प्रसाद ने जीती थी वहीं 2024 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान अवधेश प्रसाद फैजाबाद सीट से सांसद चुन लिए गए थे और इस सपा की जीत से बीजेपी को बड़ा झटका लगा था।

यह भी पढ़ें : बीजेपी विधायक ने जताई अपनी हत्या की आशंका, अखिलेश यादव ने कसा तंज, कही ये बात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button