UP: बुलडोजर की कार्रवाई पर भड़के एसपी सांसद बर्क, कह गए ये बातें

उत्तर प्रदेश सरकार की बुलडोजर की कार्रवाई पर सपा सांसद ने एतराज जताया है। एसपी सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा है, कि यह सरासर मुसलमानों के साथ जुल्म किया जा रहा है। हिंदुस्तान में जब कानून है तो फिर कानून के हिसाब से सरकार काम क्यों नहीं कर रही।
दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रयागराज में जफर के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई की है। जिस पर सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने सरकार की इस कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि हिंदुस्तान में जब कानून लागू है, तो फिर सरकार कानून के हिसाब से काम क्यों नहीं कर रही। संभल के दीपा सराय स्थित अपने आवास पर एसपी सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि यह जुल्म है एक्शन नहीं है।
खासतौर से मुसलमानों के साथ जुल्म किया जा रहा है। योगी सरकार ने माफिया को लेकर कहा था कि माफिया को मिटा दूंगा। लेकिन पहले आप माफिया को मिटाने की बजाय सरकार का निजाम ठीक कीजिए। एसपी सांसद ने कहा कि हिंदुस्तान में कानून मौजूद है, तो फिर कानून के हिसाब से काम क्यों नहीं हो रहा यहां डेमोक्रेसी है, जम्हूरियत है, प्रजातंत्र है फिर बुलडोजर से क्या मतलब है? क्या बुलडोजर से सारी दुनिया को आप मिटा दोगे सपा सांसद ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, कि एक दिन तुम भी इस ओहदे पर न रहोगे।
फिर तुम भी उन सब में आ जाओगे सरकार की बुलडोजर कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए बर्क ने कहा, कि मैं इस कार्रवाई को ठीक नहीं मानता। जब हमारे पास कानून मौजूद है, तो कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए अगर हमारे पास कानून बना हुआ नहीं होता तो उसके मुताबिक जो भी सजा हो वह सजा दिलाइए। लेकिन यह बुलडोजर की कार्रवाई कोई सजा नहीं है यह तो जुल्म है प्रयागराज में जफर के खिलाफ कार्रवाई हुई है।
इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह जुल्म है और खासकर मुसलमानों के साथ जुल्म हो रहा है। क्यों किसी का मकान गिराया जा रहा है। हिंदुस्तान में कानून है और कानून के खिलाफ उसने कोई जुल्म किया है, तो कानूनी सजा होनी चाहिए। बाहर हाल सपा सांसद बर्क ने योगी सरकार की बुलडोजर की कार्रवाई को गैर कानूनी ठहराया है और उन्होंने इसे मुसलमानों के साथ जुल्म करार दिया है।
ये भी पढ़ें:UP: पुरानी रंजिश के चलते बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस