UP: सोनौली बॉर्डर से एक अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार, ये है पूरा मामला

Share

खबर महराजगंज से है जहां भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर से एक अमेरिकी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। इमीग्रेशन विभाग सहित सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ में जुटी हुई हैं। अमेरिकी नागरिक ने अपना नाम एरिक डैनियल बैकविथ बताया है।

जिसके पास से अमेरिका का पासपोर्ट और वीजा भी मिला है। जिसमें एक्सपायरी डेट को परिवर्तित करते हुए छेड़छाड़ किया गया है। फिलहाल इमीग्रेशन विभाग एवं सुरक्षा एजेंसीयां जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

भारत नेपाल सीमा पर आव्रजन अधिकारी शब्बीर कुमार अपने टीम के साथ बॉर्डर पर प्रवेश के लिए डिपार्चर स्टांप चेक कर रहे थे, कि अचानक एरिक डेनियल बैकविथ नामक व्यक्ति अपना वीजा पासपोर्ट दिखाकर भारत से नेपाल प्रवेश करने की फिराक में था। लेकिन जब प्रस्तुत दस्तावेजों की गहनता से जांच की गई।

तो वह नकली साबित हुआ जिसमें कई प्रकार के छेड़छाड़ भी किए गए थे। मुख्य रूप से अमेरिकी नागरिक के दस्तावेज में एक्सपायरी डेट को परिवर्तित भी किया गया था। फिलहाल फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़े गए अमेरिकी नागरिक से पूछताछ के साथ की जा रही है।

रिपोर्ट: अर्जुन कुमार मौर्य

ये भी पढ़ें:UP: दुर्गाष्टमी के जुलूस में दिखी योगी बाबा और बुलडोजर की झांकी