UP: 16 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, 1 सितम्बर से कॉलेजों की बारी

लखनऊ: कोरोना के चलते बंद हुए स्कूल-कॉलेज अब धीरे-धीरे खुलने लगे हैं। आंध्र-प्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी 16 अगस्त से इंटरमीडिएट स्कूल खोलने की इजाजत दे दी गई है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, स्कूल अभी केवल 50 फीसदी उपस्थिति के साथ ही खोले जा सकेंगे।
साथ ही कॉलेज और यूनिवर्सिटी को भी एक सितंबर से खोला जाएगा।
इसके अलावा, सूबे की सरकार ने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को 5 अगस्त से बच्चों के प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश भी दिए हैं।