UP: सईद अहमद ने तीसरी बार सपा के टिकट पर किया नामांकन

लगातार दो बार नगर पंचायत बभनान में अध्यक्ष पद पर काबिज रहे सईद अहमद ने इस बार सपा के सिंबल पर अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया। नामांकन करने के पश्चात मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि मैं एक बार निर्दल और एक बार कांग्रेस से अध्यक्ष पद चुना गया था।
इस बार जनता का जिस तरह से हम पर भरोसा है। हम फिर से नगर पंचायत अध्यक्ष चुने जाएंगे अपने प्रतिद्वंदी के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई किसी भी पार्टी से नहीं है हमने काम किया है। जब से हम अध्यक्ष बने हैं, उसके पहले नगर पंचायत बभनान में विकास शून्य था।
हमने पिछले 10 सालों में काफी कुछ नगर पंचायत बभनान में विकास किया है। जो कुछ भी बचा हुआ है। उसको भी दोबारा अध्यक्ष बनने पर हम उसे पूरा कराने का काम करेंगे। निश्चित तौर पर जनता हमारे साथ है और हमको एक बार फिर चुनेगी।
रिपोर्ट: पवन वर्मा
ये भी पढ़ें:UP: इटावा शहर में निकली भव्य परशुराम यात्रा, सदर विधायक ने उतारी आरती