Uttar Pradesh

UP: समाजवादी पार्टी और बीएसपी का एक ही चरित्र है- जेपीएस राठौर

लखीमपुर खींरी- सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर लखीमपुर पहुंचे। मरखापुर गांव के पंचायत भवन में प्रधानमंत्री की मन की बात में भी शामिल हुए। मंत्री जेपीएस राठौर जीआई ग्राउंड में गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा उद्घाटन मेगा शिविर में पहुंचकर प्रतिभाग किया।

मंत्री ने माफियाओं को लेकर कहा की माफियाओं को न सिर्फ मिट्टी में मिलाया जाएगा बल्कि उन्हें सूली पर चढ़ाया जाएगा। समाजवादी पार्टी और बीएसपी पर निशाना साधते हुए जेपीएस राठौर ने कहा कि समाजवादी पार्टी और बीएसपी का एक ही चरित्र है।

जिसमें समाजवादी पार्टी और बीएसपी माफियाओं को संरक्षण देने का काम करती है। माफिया गिरी पिछली सरकारों में चलती थी लेकिन इस सरकार में जो भी माफिया गिरी करेगा। उसे योगी सरकार में खात्मा कर दिया जाएगा। माफियाओं को संरक्षण देने के चलते अब अखिलेश यादव खुद घिर गए है।

ये भी पढ़ें:UP: उमेश पाल हत्याकांड में दूसरे सुरक्षा कर्मी को बेहतर इलाज के लिए भेजा एसजीपीजीआई

Related Articles

Back to top button