UP: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अब हापुड़ में घटते चतुर्थ स्तम्भ के सम्मान की लड़ेगी लड़ाई

जनपद हापुड़ में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सौरव कुमार के निर्देश पर प्रदेश महासचिव महेंद्र नाथ सिंह द्वारा जनपद हापुड़ में पत्रकारों की घटती साख को बनाए रखने के लिए जिला प्रभारी के रूप लोकेश बंसल को नियुक्त किया गया है। जिन की अध्यक्षता में आज एक बैठक मेरठ रोड स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में आयोजित की गई। बैठक का संचालन आरिफ खान द्वारा किया गया।
बैठक में बोलते हुए लोकेश बंसल ने कहा कि सभी पत्रकारों के अधिकारों का हनन हो रहा है अधिकारी चतुर्थ स्तंभ के सम्मान के रूप में उसे सम्मान नहीं दे रहा है बल्कि कुछ अधिकारी पत्रकार साथियों को सम्मान देने के स्थान पर धमकी देने की बातें सामने आती रहती हैं।
जिनके लिए संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी के तहत नियमानुसार ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन चतुर्थ स्तंभ के रूप में मिलने वाला पत्रकारों का सम्मान की लड़ाई लड़ने का काम करेगी। उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि यह संगठन एक ऐसा संगठन है।
जो गांव देहात में रहने वाले पत्रकारों की भी आवाज को नहीं दबने देता है और गांव देहात में रहने वाले पत्रकार को अधिकारियों द्वारा धमकाया जाने पर उसे सम्मान दिलाने के लिए संघर्षरत रहता है उन्होंने सभी पत्रकार साथियों का धन्यवाद अदा करते हुए संगठन मैं अपने कुछ पत्रकार साथियों को जिम्मेदारी नियुक्त की।
ये भी पढ़ें:UP: यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, 3 की मौत, 40 यात्री घायल