
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के नौगावां सादात तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव अलीपुर कला और खंड साल कला के साथ विभिन्न गांव को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर पीडब्ल्यूडी विभाग की पोल खुलती नजर आ रही है। आपको बता दें कि पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा बनाई जा रही सड़क बनते-बनते उखड़ गई।
जानकारी मिलने के बाद इलाके के ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि मानक के अनुरूप यह सड़क नहीं बनाई जा रही थी। जिसकी वजह से यहां लगाई गई घटिया सामग्री की पोल खुल गई है।
वैसे तो पीडब्ल्यूडी विभाग के ठेकेदारों के द्वारा इससे पहले भी घटिया सामग्री से सड़क बनाने की शिकायतें और वीडियो सामने आए हैं। लेकिन यह ताजा मामला अमरोहा जनपद के नौगावां सादात तहसील क्षेत्र का है। जहां पर गांव अलीपुर कला और खंड साल कला और विभिन्न गांव को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा सड़क का निर्माण कराया जा रहा था।
ठेकेदार के द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था। जिसकी वजह से सड़क निर्माण कार्य के दौरान यह सड़क उखड़ गई। जिसकी शिकायत मिलने पर ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया है और पूरे मामले में आरोपी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्ट : मौ0 आसिफ अमरोहा
ये भी पढ़ें:UP: प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में बन रहा समर्थ- योगी