UP: रमजान के महीने में की गई नमाज अदा,सभी 30 रोजे मुकम्मल

रमजान के महीने में सभी 30 रोजे मुकम्मल करने के बाद मुस्लिम समाज के द्वारा आज ईद के अवसर पर ईदगाह में नमाज अदा की गई। जिसके देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से भारी पुलिस फोर्स लगाई गई थी। ताकि किसी भी तरह की कोई घटना ना हो। साथ ही साथ कोई भी सार्वजनिक स्थान पर नमाज ना पढें।
इसके लिए भी पुलिस हर तरफ चौकस देखी वही नमाज अदा करने के बाद लोग एक दूसरे को जहां ईद की बधाई देते हैं। वहीं गाजीपुर में गंगा जमुनी तहजीब भी सालों से देखने को मिलता है। आज भी इसका नजारा देखने को मिला। जब ब्राह्मण समाज के पंडित जी ईद के त्योहार पर लोगों को बधाई देने और उनसे आशीर्वाद लेने के लिए ईदगाह पहुंचें।
एक दूसरे को ईद की बधाइयां दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि जनपद में यह हम लोगों की सालों पुरानी परंपरा है। यह सभी लोग हमारे होली के त्यौहार पर आते हैं। ऐसे में हमारा धर्म बनता है, कि हम इनके ईद के त्यौहार पर पहुंचकर इन्हें बधाइयां दें।
ईद के नमाज पर आज गाजीपुर में 2 शिफ्ट में कराई गई। जिसको लेकर पुलिस फोर्स जहां चौकन्ना रही। वहीं खुद पुलिस अधीक्षक और जिला अधिकारी भी मौके पर मौजूद नजर आए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक जिला अधकारी ने इस अवसर पर जनपद वासियों को बधाइयां दी।
ये भी पढ़ें:UP: जनपद में हर्षोल्लास और परंपरागत ढंग से मनाया गया ईद का त्योहार