
UP: अभिनेता सैफ अली खान के बेटे के नाम पर कवि कुमार विश्वास ने जो बयान दिया उस पर अब सियासत शुरू हो गई है सपा ने इसका विरोध किया तो अब बीजेपी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।
कवि कुमार विश्वास ने अभिनेता सैफ अली खान के बेटे को लेकर जो बयान दिया, उस पर यूपी की सियासत गर्मा गई है। सपा ने जहां कुमार विश्वास के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी तो वहीं अब योगी के मंत्री दयाशंकर सिंह का बयान भी सामने आया है।
बच्चे का नाम रखना शोभा नहीं देता
मंत्री दयाशंकर सिंह ने कुमार विश्वास के बयान का बचाव किया और कहा कि वो ये ही तो कह रहे हैं कि देश को लूटने वाले आक्रमणकारी के नाम पर बच्चे का नाम रखना शोभा नहीं देता। यूपी के मंत्री दयाशंकर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “तैमूर लंग आक्रमणकारी था हजारों-लाखों को मारने वाला था देश को लूटने वाला था। ऐसा नाम अपने बच्चे का रखना शोभा नहीं देता कुमार विश्वास ने यही तो कहा है।
कुमार विश्वास के बयान पर आपत्ति जताई
इससे पहले सपा के नेता उदयवीर सिंह ने कुमार विश्वास के बयान पर आपत्ति जताई और उन्हें बीजेपी से जोड़ा और उदयवीर सिंह ने बीजेपी की राजनीति का उग्र विंग बताया। उन्होंने कहा कि कुमार विश्वास अपनी राजनीतिक इच्छाओं को पूरा करने के लिए इस तरह की बातें कर रहे हैं जो शोभा नहीं देता है। उदयवीर सिंह ने कुमार विश्वास के बयान को घटिया बताया और कहा कि जिन फिल्मी सितारों का राजनीति से लेना देना नहीं उनके बच्चों को घसीट रहे हैं।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
कुमार विश्वास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, ये वीडिया मुरादाबाद के निजी यूनिवर्सिटी की बताया जा रहा है, जिसमें वो फिल्म अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर का नाम लिए बिना ये कहते है कि मुझे यह पता है कि यहां रिकॉर्ड करने वाले बैठे हैं लेकिन मैं बता दूं कि अब मायानगरी में बैठने वाले लोगों को समझना पड़ेगा कि देश क्या चाहता है। अब ये नहीं चलेगा कि पैसा हम देंगे, टिकट हम खरीदेंगे, हीरो हिरोइन हम बनाएंगे और तुम्हारी तीसरी शादी से जो औलाद होगी तो उसका नाम तुम आक्रमणकारी के नाम पर रखोगे।
कुमार विश्वास ने आगे कहा कि जिस बदतमीज लंगड़े आदमी ने हिन्दुस्तान आकर हमारी मां-बहनों का रेप किया आप लोगों को अपने बेटे का नाम रखने के लिए वहीं लफंगा मिला। अब इसे हीरो बनाओंगे तो इसे खलनायक तक नहीं बनने देंगे ये नया भारत है।
यह भी पढ़ें : PM मोदी दिल्ली वासियों को आज देंगे बड़ी सौगात, कई परियोजनाओं की रखेंगे नींव
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप