UP: चेकिंग करने गए बिजली कर्मचारियों के साथ मोहल्ले के लोगों ने की मारपीट

Share

UP: इटावा फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के विजयनगर गली नंबर 2 में एक गेस्ट हाउस को चेक करके वापस लौट रहे बिजली कर्मचारियों ने एक मकान में बिजली की चोरी करते हुए देखा तो उसकी जांच पड़ताल करने लगे. तभी घर के कुछ सदस्य इस बात का विरोध करने लगे। विवाद इतना बढ़ गया की बिजली कर्मचारियों के साथ घर के 6 7 लोगों ने जमकर कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी जिसमें उपखंड अधिकारी गगन, अवर अभियंता राजेंद्र सिंह पुतली की सहायक पुष्पेंद्र कुमार एवं संविदा कर्मचारी सलिल कुमार, मनोज कुमार, सुशील कुमार, अश्वनी कुमार और नरेंद्र कुमार के साथ जमकर मारपीट कर दी जिसमें संविदा कर्मचारी सुशील कुमार के गंभीर चोटे आई है।

UP: पुलिस को देखते हुए घर के अन्य लोग मौके से फरार हो गए

घटना को देखते हुए बिजली विभाग के कर्मचारियों ने थाना पुलिस को सूचना कर दी. मौके पर पहुंची फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस को देखते हुए घर के अन्य लोग मौके से फरार हो गए. थाने पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने थाने में लिखित प्रार्थना पत्र दिया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि उन वह एक मैरिज होम में चेकिंग के दौरान वापस लौट रहे थे. तभी बिजली चोरी करते पाए गए घर की जांच पड़ताल करने के दरमियान घर के लोगों ने सभी के ऊपर हमला बोल दिया. जिससे सुशील के गंभीर चोटे आई हैं. थाना प्रभारी दिवाकर प्रसाद सरोज ने बताया है कि बिजली विभाग द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और दोषियों की तलाश भी की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Hamirpur: भीषण जाम में फंसी छात्रा, सिपाही ने परीक्षा केंद्र पहुंचाया

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप