UP: सरकार के 6 वर्ष पूरे होने पर प्रशासन ने निकाली स्कूटी रैली

यूपी में प्रशासन के द्वारा स्कूटी रैली निकाली गई है। उत्तर प्रदेश सरकार के 6 वर्ष पूर्ण होने पर प्रशासन के द्वारा स्कूटी रैली निकाली गई। प्रशासन के द्वारा निकाली गई स्कूटी रैली का जगह-जगह जोरदार तरीके से स्वागत भी किया गया।
महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से निकाली गई रैली
उत्तर प्रदेश सरकार में महिलाओं को विशेष तौर पर महत्व दिया जाता है। इसी के तहत सरकार की मंशा के अनुसार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्कूटी रैली निकाली गई है।
दरअसल यह रैली अलीगढ़ जिले के थाना खैर क्षेत्र के अंतर्गत निकाली गई है। जहां प्रशासन के द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्कूटी रैली निकाली गई। स्कूटी रैली में महिला पुलिस कांस्टेबल एवं महिला अधिकारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
स्कूटी रैली थाना खैर से होती हुई टप्पल तक पहुंची। प्रशासन के द्वारा निकाली गई स्कूटी रैली का टप्पल थाने क्षेत्र मैं एसएचओ प्रवेंद्र जोरदार तरीके से स्वागत भी किया गया। स्कूटी रैली में सामाजिक एवं स्कूली छात्र छात्राओं ने भी हिस्सा लिया, स्कूटी रैली का शुभारंभ डीएसपी मोहसिन खान के द्वारा किया गया।
(अलीगढ़ से संदीप शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: UP: रामनगरी में श्रद्धालुओं को सरकार ने दी सौगात, 10 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी