UP News: कुशीनगर में बड़ा सड़क हादसा, 6 की मौत 27 लोग घायल

UP News: उत्तर प्रदेश स्थित कुशीनगर (Kushinagar) से आज(10 नवंबर) को एक दुखद ख़बर सामने आई है। दरअसल, एक सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई है, वहीं 27 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। इस घटना से लोगों में कोहराम मचा हुआ है। हादसे के बाद आई पांच एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां पीड़ितों की जांच की जा रही है।
यह है पूरा मामला
यह घटना गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे पर जगदीशपुर के पास गुरूवार(09 नवंबर) की देर रात को घटित हुई। बता दें कि यह हादसा दो बसों और ट्रक की टक्कर के कारण हुआ। दरअसल, गोरखपुर से एक अनुबंधित बस सवारियों को लेकर पड़रौना जा रही थी। जगदीशपुर के मल्लपुर के पास बस का पहिया पंचर हो गया था। बस को सड़क के किनारे खड़ी करके चालक और कंडक्टर ने दूसरी बस मंगाई थी। तभी पीछे से आ रही ट्रक ने पीछे से बस को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें छह लोगों की तत्काल मौत हो गई और 27 लोग घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पांच एंबुलेंस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। इनमें से कुछ लोगों की हालत बहुत गंभीर है। इस हादसे की जानकारी होने पर एसपी सिटी समेत अन्य अधिकारी मौके पर आए।
बस में 30 से ज्यादा लोग थे सवार
मृतकों की पहचान की जा रही है। बताया गया कि एक अनुबंधित बस यात्रियों को लेकर बस गोरखपुर से पडरौना जा रही थी। उधर, दुर्घटना के बाद अफसरों ने सदर और मेडिकल कालेज के डॉक्टरों को अलर्ट किया। भारी संख्या में घायलों के पहुंचने पर डॉक्टरों को बुला लिया गया है। दुर्घटनास्थल पर पहुंचे पांच एंबुलेंस से घायलों को सदर और मेडिकल कालेज ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि बस में 30 से ज्यादा लोग सवार थे।
ये भी पढ़ें: शर्मनाकः अस्पताल में घुसकर महिला के ऊपर किया पेशाब