आम्रपाली लीज़र पार्क में अंतरिम AOA भंग, 200 निवासियों ने जीबीएम में लिया हिस्सा

Share

UP News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आम्रपाली लीज़र पार्क सोसाइटी में अंतरिम अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर उसे सफलतापूर्वक भंग कर दिया गया है। इस महत्वपूर्ण जनरल बॉडी मीटिंग (GBM) में लगभग 200 मालिकों ने हिस्सा लिया, जो कि सोसाइटी के इतिहास में सबसे बड़ी GBM थी। यह बैठक निवासियों द्वारा बुलाई गई थी और इसमें अंतरिम AOA की अक्षमता पर चर्चा की गई।

श्री शिशिर सिन्हा, जो कि आम्रपाली लीज़र वैली के अध्यक्ष हैं, उन्होंने इस बैठक की अध्यक्षता की और निष्पक्षता सुनिश्चित की। अविश्वास प्रस्ताव को श्री उपेंद्र चौधरी, श्री अविनाश कुमार और श्री रामकुमार सिसोदिया द्वारा प्रस्तुत किया गया। बैठक के दौरान पूरी कार्यवाही का वीडियो रिकॉर्डिंग किया गया ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

बैठक में श्रीमती शैल्ली, श्रीमती परमजीत, श्रीमती शिवानी, श्रीमती सुमन, श्री विनीत वर्मा, श्री सचिन गुप्ता और श्री मनीष राय सहित अन्य निवासियों ने AOA की अक्षमता पर विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार रखे। लगभग 50 निवासियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई और AOA की कुप्रबंधन एवं अक्षमता के बारे में विस्तार से बताया।

निवासियों की एकमत सहमति से AOA को भंग करने का निर्णय लिया गया, जिससे सोसाइटी में एक नए और अधिक सक्षम प्रबंधन के गठन का रास्ता साफ हुआ है। यह ऐतिहासिक निर्णय सोसाइटी के सभी निवासियों के सामूहिक प्रयास और उनके बेहतर भविष्य के प्रति दृढ़ संकल्प का परिणाम है।

बैठक में दिखी जबरदस्त उपस्थिति और समर्थन ने यह साबित कर दिया कि सोसाइटी के निवासी अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति पूरी तरह जागरूक हैं और एक सकारात्मक बदलाव के लिए एकजुट हैं।

ये भी पढ़ें: CM योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर अखिलेश का पलटवार, बोले – ‘PM बनना चाहते हैं, दिल्ली वाले समझाएं’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें