Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

UP News: मुख्तार अंसारी के करीबी गाेरा-अंगद राय को सुनाई गई सजा, दोनों को 5-5 साल कैद, जानें क्या है पूरा मामला

UP News: गाजीपुर की एससी-एसटी कोर्ट ने सोमवार को जिले के टॉप-10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल शामिल व मुख्तार अंसारी के करीबी शूटर अंगद राय और गोरा राय को जेल में मारपीट करने और गवाह के धमकी देने के मामले में सजा सुनाई है. मुख्तार अंसारी के करीबी अंगद राय और गोरा राय को अदालत ने सजा सुनाई है. गाजीपुर की एससी-एसटी कोर्ट ने दोनों को 5-5 वर्ष की सजा सुनाई है साथ ही कोर्ट ने दोनों पर 10-10 हजार का जुर्माना भी लगाया है. अंगद और गोरा राय को गाजीपुर जेल में बन्दी से मारपीट, धमकी देने और एससी-एसटी एक्ट के मामले मे कोर्ट ने सजा सुनाई गई है.

UP News: क्या है पूरा मामला?

मामला गाजीपुर जेल मे 22 अप्रैल 2009 का है. जेल में बन्द अंगद और गोरा राय ने जेल के बन्दी जितेन्द्र राम को बैरक की सफाई करने को कहा था. बन्दी जितेन्द्र के असमर्थता जहिर करने पर दोनों ने उसके साथ मारपीट की थी. फिलहाल विचाराधीन इस मामले मे कोर्ट ने आज दोनों को 5-5 वर्ष की सजा सुनाई है.

ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir: रियासी में आतंकी हमला, फायरिंग के बाद खाई में गिरी बस, 10 श्रद्धालुओं की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप


Related Articles

Back to top button