Uttar Pradesh

असदुद्दीन ओवैसी ने मॉब लिंचिंग को लेकर योगी सरकार पर बोला हमला, कही ये बात

UP News : एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला किया और प्रदेश सरकार से इंसाफ करने की मांग की है।

यूपी के मुरादाबाद में गोकशी के बाद युवक की पीट-पीटकर हत्या मामले पर अब सियासत गर्मा गई है। एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि देश में हत्या करना आज भी जुर्म है। गौ रक्षकों के भेष में मुजरिमों की पुलिस रक्षा नहीं कर सकती है ओवैसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार से इंसाफ करने की मांग की हैं।

मुजरिमों का कोई दल नहीं इंसाफ करिए

असदुद्दीन ओवैसी ने मुरादाबाद में मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर योगी सरकार पर हमला किया और अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट कर इंसाफ की मांग की असदुद्दीन ओवैसी सीएम योगी को संबोधित करते हुए कहा कि ‘इंसान का क़त्ल करना भारत में अभी भी जुर्म है, चाहे फिर वो इंसान मुसलमान ही क्यों ना हो और उत्तर प्रदेश अभी भी भारत का हिस्सा है। उत्तर प्रदेश पुलिस बस याद दिलाना चाहता था के आप पुलिस हैं। गौ रक्षकों के भेस में बेरोजगार मुजरिमों का कोई दल नहीं इंसाफ करिए।

कानून का राज कहां हैं?

वहीं सपा के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने मॉब लिंचिंग की घटना पर आरोपियों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है। एसटी हसन ने कहा कि अगर ये मान भी लिया जाए कि मृतक वहां गाय काट रहा था तब भी उसे सजा देने का हक कानून को है। भीड़ उसे पकड़ती और पुलिस को सौंप देती पुलिस उसे कोर्ट में पेश करती और कोर्ट उसे जेल भेज देती और फिर ये तय करती कि वो गुनहगार है या नहीं। अगर भीड़ इस तरह किसी को पीट-पीटकर मार डालती है तो कानून का राज कहां हैं?

थाने में एफआईआर दर्ज की गई

यह मामला मुरादाबाद में हुई मॉब लिंचिंग से जुड़ा है जहां एक गौ तस्कर को कुछ लोगों ने गौवंश को काटते हुए पकड़ लिया जिसके बाद भीड़ ने आरोपी को बेरहमी से पिटाई की इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंची और उसे घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने देर रात मे ही पोस्टमार्टम कराकर पुलिस की कड़ी निगरानी में शव को सुपुर्द ए खाक करवाया. भाई की शिकायत पर मझोला थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस ने मृतक के भाई की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं मरने वाले का कोई आपराधिक इतिहास नही था पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें : बीजेपी विधायक ने जताई अपनी हत्या की आशंका, अखिलेश यादव ने कसा तंज, कही ये बात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button