Uttar Pradesh

महाकुंभ को लेकर अखिलेश यादव का बीजेपी पर पलटवार, कहा- कुछ पुण्य के लिए जाते हैं, कुछ पाप…

UP News: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ में गंगा स्नान को लेकर उन पर निशाना साधने वाले बीजेपी नेताओं पर पलटवार किया है। अखिलेश यादव ने कहा कि वह गंगा स्नान के लिए जाते रहे हैं और इसकी तस्वीरें भी शेयर कर सकते हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि कुछ लोग पुण्य के लिए गंगा स्नान करते हैं कुछ दान करते हैं और कुछ पाप धोने जाते हैं।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ में गंगा स्नान को लेकर उनको निशाना बनाने वाले बीजेपी नेताओं पर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि वह गंगा स्नान के लिए जाते रहे हैं। इसकी फोटो भी मै शेयर कर सकता हूं। जो बीजेपी नेता आरोप लगा रहे हैं, वह अपनी फोटो भी शेयर करें। कुछ पुण्य के लिए गंगा स्नान करते हैं, कुछ दान और कुछ पाप धोने जाते हैं। वो (बीजेपी) पाप धोने के लिए जाएंगे, और हम पुण्य के लिए।

मंत्रियों को वहां ड्यूटी पर लगाया है

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पार्टी मुख्यालय में एक कैलेंडर को जारी करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव की पूरी तैयारी है। बीजेपी फिर एकबार हारेगी। उन्होंने सात सीटों पर हुए उप चुनाव को लूटा है। एक ही मशीन पर बार बार पुलिस के लोगों ने बटन दबाई है। कुंदरकी जैसे हालात मिल्कीपुर में भी हुए तो मैं हमारे कार्यकर्ता भी स्थिति को देखते हुए हर निर्णय को लेने के लिए स्वतंत्र होंगे। बीजेपी ने अपने विभागों के लूटने वाले मंत्रियों को वहां ड्यूटी पर लगाया है।

पुलिस का रवैया ठीक नहीं

लखीमपुर खीरी में रामचंद्र मौर्य की मौत पर अखिलेश यादव ने कहा कि वहां की पुलिस का रवैया ठीक नहीं रहा। पीडीए परिवार के लोगों का अपमान हो रहा है। लोग पीड़ित, दुखी, अपमानित है। वहां की पुलिस पर कार्यवाही नहीं हुई तो हम मानेंगे कि ये सरकार जातिवादी है।

स्ट्रक्चर की जांच होनी चाहिए

वहीं कन्नौज स्टेशन पर हुए हादसे को लेकर कहा कि अंग्रेजों के जमाने के बने स्टेशन आज भी मजबूत हैं। उन स्टेशनों को ही बेहतर कर देते। भगवान की कृपा है कि किसी की जान नहीं गई। हमारी मांग है कि सरकार सभी घायलों का उपचार कराए और उचित मुआवजा दे। ठेके की नई परंपरा बीजेपी सरकार में देखने को मिल रहा है। ठेके का भी आउटसोर्स का आउटसोर्स हो रहा है। ठेके को तोड़ तोड़कर छोटा बनाया जा रहा है। ये ठेके बीजेपी के लोगों के पास हैं। कन्नौज स्टेशन की किसी बड़ी संस्था से स्ट्रक्चर की जांच होनी चाहिए।

प्रेरणा लेना बहुत जरूरी

दिल्ली में इंडिया गठबंधन के कई दलों के आप को समर्थन को लेकर सपा अध्यक्ष ने कहा कि गठबंधन का उद्देश्य ही जो क्षेत्रीय पार्टी बीजेपी का मुकाबला कर सके उनके साथ ही खड़े होना है। स्वामी विवेकानंद से युवाओं को सीखना जानना और प्रेरणा लेना बहुत जरूरी। स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि धर्म से ज्यादा हमे रोटी की जरूरत है।

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, मोहम्मद शमी भी टीम में शामिल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button