Uttar Pradesh

UP: संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता ने लगाई फांसी, हुई मौत

मामला फतेहपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता का घर के भीतर शव मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने ससुरालीजनों पर दहेज में कार की मांग न पूरी होने पर लड़की की गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

आपको बताते चले की  थाना कोतवाली के कलक्टरगंज में संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत से हड़कंप मच गया। बतादे की खागा कोतवाली क्षेत्र के खासमऊ के रहने वाले हरिश्चंद्र की बेटी रानी की शादी थाना कोतवाली के कलक्टरगंज के रहने वाले पीयूष के साथ 25 नवंबर 2022 को हुई थी।

जिसके बाद से ही ससुरालीजन चार पहिया गाड़ी की मांग कर रहे थे। लड़की को प्रताड़ित करते थे मांग नही पूरी होने पर नवविवाहिता की गला घोंटकर हत्या कर दी और घर से सभी लोग फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेडबॉडी का पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

रिपोर्ट: अमर दीप त्रिपाठी

ये भी पढ़ें:UP: शिक्षक पर एक्स्ट्रा क्लास में बुलाने के बहाने अश्लील हरकत करने का आरोप

Related Articles

Back to top button