UP: कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने जामा मस्जिद पर दिया बड़ा बयान, पढ़ें पूरी खबर

प्रख्यात कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि आगरा की जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे भगवान श्रीकृष्ण की मूर्तियां दबाई गई हैं। उन्होंने मस्जिद की सीढ़ियों को खोदकर वहां से मूर्तियां निकालने की अपील की है। कथावाचक ने कहा कि मथुरा कृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कराने के लिए जल्द देशव्यापी आंदोलन चलाया जाएगा।
वहीं कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर आगरा के कुबेरपुर में श्रीमद्भागवत कथा सुना रहे हैं। इस दौरान कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मंदिर को तोड़कर वहां की मूर्तियों को आगरा की जामा मस्जिद लाया गया था। इसके बाद भगवान की मूर्तियों को सीढ़ियों के नीचे दबा दिया गया। अब वो चाहते हैं उनके भगवान उनके पास वापस आएं।
इसलिए उन्होंने भाईचारे की बात कहते हुए एलान किया कि आगरा की जामा मस्जिद की देखरेख करने वालों को 5 दिन का समय देता हूं कि वो खुद ही मस्जिद की सीढ़ियों को तोड़कर वहां से भगवान केशव की मूर्तियों को निकाल हमें सौंप दें। इस प्रक्रिया में जो भी खर्च आएगा हम देंगे। लेकिन अगर उन्होंने ऐसा नही किया, तो 05 दिन बाद वो आगरा में ही मुकदमा लिखाकर एक बड़े आंदोलन का आगाज करेंगे।
चैनल: हिन्दी ख़बर
रिपोर्ट: ममता भारद्वाज
ये भी पढ़ें:UP: शौचालय में बुजुर्ग की चाकुओं से गोदकर हुई निर्मम हत्या, हत्यारे फरार